AI se Baat Kaise Kare: दोस्तों जिस तरह से मोबाइल फ़ोन ने TV, Radio, Telephone, Book आदि मशीनों की जगह ले ली। अब AI उसी तरह से इंसानों की जगह ले रहा है। अभी तो AI की शुरुआत हुई है लेकिन देख लो, AI अब से ही हर छेत्र में इस्तेमाल होने लगा है। 10 लोगो का काम AI अकेले कर सकता है वो भी बिना थके।
AI अब आपसे बाते कर सकता है, Photo Edit, Video Generation, ख़ुद से Code लिखना, Audio Enhance करना, यहाँ तक कि आप AI से कोई Online काम करने को कहो और वह पूरा कर देगा।
अगर आप यह जानना चाहते है की AI se baat kaise kare ? , तो मैं इस ब्लॉग के ज़रिए एक नहीं कुल 5 तरीक़े बताने वाला हूँ। आप इन AI से बाते, मस्ती , और किसी भी तरह का सवाल भी पूछ सकते है।
तो आइए जानते है कि कौन कौन से AI है जो आपसे Online Baat Kar Sakte Hai . और इसको इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
AI का उपयोग किस काम के लिए किया जाता है?
नीचे दी गई List आपको बताएगी की आप AI से बाते करने के साथ साथ और कौन कौन से काम AI से करवा सकते है।
- Video Editing करने के लिए
- Graphics Design
- वेबसाइट बनाने में
- Blog/ Article लिखने में
- Content Creation में
- Photo Editing में
- App बनाने में
- बात या गपशप करने में
- AI automation में
- Image Generate करने के लिए
- Video Generate करने के लिए
- Research करने में
- Data Analysis करने में
- सवाल जवाब करने में
- पढ़ाई करने में
- भाषा सीखने में
आप AI से एक दोस्त या गुरु के रूप में बात तो कर ही सकते हो पर इसके साथ ही आप इससे अपना काम करवा कर अपना कीमती समय भी बचा सकते हो।
AI से बात करने वाले Apps ( AI se Baat Karne Wale App)
नीचे कुछ AI Apps है जो आपको AI से बात करने की सुविधा देते है।
No. | AI Tool Name |
---|---|
1 | Chat GPT |
2 | Perplexity AI |
3 | Google Gemini AI |
4 | Grok AI |
5 | Microsoft Copilot |
आइये अब जानते है की इन App का Ai से बाते करने के लिए इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
AI se Baat Kaise Kare?
AI से बात तो आप कर ही सकते है इसके साथ ही मैंने कुछ ऐसे भी AI के बारे में इस ब्लॉग में बताया है जिसमे आपको कई सारे फीचर्स मिलते है जैसे – AI की आवाज को बदलना, AI को दोस्त, Girlfriend, गुरु आदि का Role देकर उनसे बात करना आदि।
तो आइए एक एक करके हम इन AI Voice Tools के बारे में बात करते है।
यहाँ हम Mobile फ़ोन में Ai से बात कैसे करे जानेंगे लेकिन इसे आप अपने कंप्यूटर के किसी भी web ब्राउज़र से भी कर सकते है।
Chat GPT se Baat Kaise Kare
इस AI में आपको हर रोज कुछ lIMIT मिलती है केवल उतना ही ai से बाते कर सकते है।
- सबसे पहले Chat GPT को फ़ोन में Install करे।
- फिर पहले अकाउंट बनाये और Login करे।
- फिर Voice Mode पर क्लिक करे, और बात करना शुरू करे।
- AI की आवाज और भाषा बदलने के लिए Chat GPT सेटिंग में जाए।
- फिर Voice पर क्लिक करे।
- Input Language में Auto Detect रहने दे, इससे AI आपकी भाषा को ख़ुद व ख़ुद पहचान लेगा और आपसे उसी भाषा में बात करेगा।
- Voice के ऑप्शन पर क्लिक करे अपने पसंद के लड़के या लड़की वाला AI आवाज चुन सकते है और उससे बाते कर सकते है।
Perplexity AI से बात करे
इस Ai में भी आपको बात करने कि लिमिट मिलती है लेकिन अगर आप इसका PRO सब्सक्रिप्शन लेते है जो की Free है एक साल के लिए तो आप घंटों बाते कर सकते है बिना कोई रुकावट के।
इसे भी पढ़े - Perplexity AI का Free Subscription – 1 साल के लिए कैसे ले?
Perplexity AI से बात करने के लिए Steps
- ऐप को पहले Play Store या App Store से डाउनलोड करे।
- उसके बाद अकाउंट बनाये।
- फिर AI Voice Mode पर क्लिक करे।
- AI से बात करे और अपना सवाल पूछे।
इसके सेटिंग से ऐप Subtitles, AI Voice Style और AI Speech Rate आदि में बदलाव कर सकते है।

Google Gemini se Baat Kaise करे
यह AI गूगल का है और इससे बाते करना बिल्कुल Free है पर इस ai का भरपूर फ़ायदा लेना चाहते है तो इसके PRO Plan का Subscription लेना पड़ेगा। अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है तो Gemini AI का Free सब्सक्रिप्शन ले सकते है।
Google AI से बात करने के लिए इन steps को फॉलो करे –
- सबसे पहले Gemini App को डाउनलोड करे।
- फिर ऐप खोले और Google अकाउंट से log in करे।
- फिर Gemini Live पर क्लिक करे और Gemini AI से बाते करना सुरु करे।
- अगर आप चाहते है की आप जो AI से बाते कर रहे है वह लिखा हुआ भी दिखे तो Subtitle को On रखें।
Gemini AI की भाषा और आवाज बदलने के लिए Gemini App की Setting में जाए । फिर Gemini Voice और Language में जाकर अपनी पसंदीदा AI की आवाज और भाषा चुनें।
Grok AI से बात करने का तरीक़ा – मस्ती के साथ
जब Grok AI आया था तो अपने जवाब देने के तरीके से पूरे इंटरनेट को हिला दिया था। मलतब यह एक ऐसा Ai है इससे आप जैसे बात करोगे यह आपसे उसी Tone में बात करेगा, हर भाषा में बात करेगा। यहाँ तक कि तीखे बाते भी करता है।
तो आइए जानते है इस AI का इस्तेमाल बात करने के लिए कैसे किया है –
- Grok AI को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे।
- फिर X account या Google अकाउंट कर इस्तेमाल करके log in करे।
- फिर फिर AI Voice Mode पर क्लिक करे।
- और फिर ऊपर दिए गए Mood Option में से चुने आप किस तरह की बात करना चाहते है। जैसे – Assistant, 18+ बाते, Motivation, Romantic आदि।
- नीचे 3 dot पर क्लिक करके लड़के या लड़कियों वाली कोई भी पसंद की आवाज चुन सकते है।
- आप जब भी AI Voice Mode पर क्लिक करेंगे आप Grok AI से बाते कर पाएंगे।
Meta AI से बात कैसे करे Online
Facebook का Meta AI जिसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है और Facebook या Instagram account का इस्तेमाल करके ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।

Meta AI में अभी सभी देशों में बोलकर बात करने की सुविधा नहीं आई है। इसलिए अभी फ़िलहाल में आप Text Chat के द्वारा ही इस AI से बाते कर सटे है।
AI से सावधानिया
- AI को एक Assistant या Add On की तरह इस्तेमाल करे।
- हमेशा AI 100% सही नहीं होता, तो अगर Important काम है तो तथ्य की जांच जरूर कर ले।
- Medical या Finance जैसे समस्या या उससे जुड़ी राय लेने के लिए AI की जगह , उससे जुड़े Expert की राय ले।
आख़िरी शब्द – AI se baate kaise kare?
दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग में AI se Baat kaise kare विषय के बारे में चर्चा किया। मैंने इस ब्लॉग में वे सभी पॉपुलर और भरोसेमंद ऐप बताए जिसे आप Free में भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे – Chat GPT, Perplexity AI, Grok Ai और Google Gemini आदि। इसके साथ ही आप इन ऐप का इस्तेमाल करके कैसे AI से बात कर सकते है यह भी जाना।
आख़िर में आपका कोई भी सवाल, या कोई राय है कमेंट जरूर करे। और इस ब्लॉग को अपने परिवार और दोस्तों के साथ share करे अपना प्यार दे, धन्यवाद।
अधिकतर पूझे जाने वाले सवाल ( FAQ)
Que: क्या AI से बाते करना सुरछित है?
हां, AI से बाते करना सुरछित है पर AI पर अपनी निजी जानकारी देने से बचे।
Que: Ai से बात करने से लिए कौन से Command अच्छे होते है?
छोटे, सटीक और स्पष्ट कमांड
Que: Ai से बाते करने के लिए Privacy कैसे सुनश्चित करे।
हमेशा ध्यान रखें कोई भी निजी जानकारी साझा ना करे और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म AI का ही इस्तेमाल करे।
Que: AI से बात करने के कौन सी भाषा अच्छी है?
आमतौर पर सरल और स्पष्ट भाषा जैसे – अंग्रेज़ी और हिंदी, AI अच्छे से समझाता है।
Que: अगर AI को समझ ना आए तो क्या करे?
अपने सवाल को और साफ़ और छोटे शब्दों में दुबारा पूछे इससे ai बेहतर जवाब देगा।