AI se PPT Kaise Banaye : इस AI के दौर में AI ने लगभग हर एक फील्ड में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। आप किसी भी छेत्र में देखे चाहे वह – Content Writing हो, Digital Marketing हो, या Graphics Designing हर छेत्र में बेहतरीन AI Tool आ गए है। जिसने लोगो के Work Load को काफ़ी कम कर दिया है।
आज की इस तेज तरार्र दुनिया में अगर आप अपने क्षेत्र से संबंधित सही AI टूल का इस्तेमाल नहीं करते, तो आप उन लोगों से कहीं गुना ज्यादा पीछे हो जाएंगे जो AI का इस्तेमाल करते है । अगर आपकी स्किल और AI की पावर दोनों एक साथ मिल जाए, तो इसके काफी शानदार और बेहतरीन रिजल्ट आएंगे।
अगर आप सीखना चाहते हैं एआई से पीपीटी कैसे बनाये? तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें। यकीनन इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद आप AI का इस्तेमाल करके प्रोफेशनल और शानदार PPT बनाना सीख जाएंगे।
इस ब्लॉग में हम आपको अब तक के सबसे बेहतरीन AI टूल जो आपके PPT बनाने में मदद कर सकते हैं उसके बारे में जानेंगे। और सीखेंगे कि आप कैसे AI का उपयोग करके PPT बना सकते हैं।

AI से PPT बनाने के तरीके
मैं आपके साथ एआई से पीपीएटी बनाने के कुल तीन तरीका बताऊंगा। आपको जो तरीका सरल और सहज लगे उसे आप अपना सकते हैं । अपने लिए या फिर अपने क्लाइंट के लिए प्रोफेशनल और शानदार PPT Presentation बना सकते हैं।
- Gamma AI का उपयोग करके
- Presentation.ai की मदद से
- Canva का इस्तेमाल करे PPT बनाये
AI se PPT kaise banaye : Step by Step Guide
मैंने खुद भी AI से पीपीएटी बनाने के लिए इनमें से एक एआई टूल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया है और वह है Canva . और आज के समय में भी मैं इसका लगातार Use करते रहता हूं। चलिए सीधा पॉइंट की बातें करते हैं ai se ppt kaise banaye ai tool hindi.
Gamma AI की मदद से PPT कैसे बनाये
Gamma AI को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप Follow करने होंगे –
- सबसे पहले Google पर जाए और Gamma AI लिखकर सर्च करे।
- फिर Gamma AI की वेबसाइट पर क्लिक करे।
- उसके बाद Sign Up For Free या Try For Free पर क्लिक करे।
- आप अपने Google Account यानी Gmail का चुनाव करे और उसकी मदद से Sign Up करे।
- फिर उसके बाद आपसे चार से पाँच प्रश्न पूछे जा सकते सकते है जैसे – आप Gamma AI का इस्तेमाल क्यो और किस काम को करने के लिए करना चाहते है?, आपको इस AI के बारे में कहा से जानकारी मिली। जो की बहुत जायदा जरूरी नहीं है।
- इतना करने पर Gamma AI में आपका Account बन जाएगा और कभी भी AI से PPT बनाने के लिए Gamma एआई का इस्तेमाल कर सकते है।
- AI से PPT बनाने के लिए Gamma AI में आपको 3 option मिल जायेगे – (1) Paste in Text , (2) Generate , (3) Import File or URL
- अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी एक ऑप्शन का चुनाव करें।
- उदाहरण के लिए मैंने यहां पर – Paste in Text।ऑप्शन का चुनाव किया।
- अब आपको किस विषय पर पीपीटी बनानी है वह लिखें। और नीचे दिए गए प्रेजेंटेशन (Presentation) ऑप्शन पर क्लिक करें। और फिर Continue बटन पर क्लिक करे।
- अगले पेज से जरूरी सेटिंग करें, जैसे – PPT Slide Number, Writing Tone, एक साइड में कितने Text होने चाहिए आदि और Continue बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद सही Theme का चुनाव करें और Generate बटन पर क्लिक करके AI से पीटी बनाने की प्रक्रिया पूरी करें।
- Gamma.app AI की मदद से बने पीपीएटी में आप अपनी इच्छा और जरूरत अनुसार किसी भी प्रकार के बदलाव कर सकते हैं और पीपीटी तैयार होने के बाद उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
नीचे दी गई पीपीटी Gamma AI के द्वारा बनाई गई है इसको मैंने 10 सेकंड में बनाया है।
Gamma AI se PPT Kaise Banaye PDF – Download
Presentation AI का इस्तेमाल करके ऑनलाइन PPT कैसे बनाये
Presentaion AI का इस्तेमाल करके PPT कैसे बनाएं , इसको लेकर मैंने नीचे Step by Step सारी प्रक्रिया बताइ है –
- सबसे पहले आप गूगल को अपने कंप्यूटर या फिर फोन में खोलें। और वहां पर Presentation AI सर्च करें।
- फिर उसके बाद गूगल पर दिख रहे Presentation AI की वेबसाइट पर क्लिक करें।
- फिर Try For Free के ऑप्शन पर क्लिक करें , और अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके Sign Up करे। इसके लिए आपको Continue with google पर क्लिक करना है। इस स्टेप को आपको केवल एक बार करना है जब आप पहली बार Presentation AI का इस्तेमाल करते हैं।
- अकाउंट बनने के बाद , Presentation AI के Dashboard में आपको तीन option दिखाई देंगे – (1) Start From an Idea , (2) Import Your Content , (3) Enhance your Slides
- हर ऑप्शन के अपने अलग-अलग काम है अगर आप नया प्रेजेंटेशन बनाना चाहते हैं तो आप पहले ऑप्शन Start From an Idea पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने ai से PPT बनाने की सेटिंग खुल जाएगी , जहां पर आपको Presentation में कितने स्लाइड होने चाहिए, भाषा की सेटिंग, अगर किसी खास वेबसाइट के Data का इस्तेमाल करके PPT बनाना है तो उसका यूआरएल (URL) डाल सकते हैं, इसके साथ ही अगर आपके पास कोई पहले से डॉक्यूमेंट है उसको भी अपलोड करके आप पीटी बना सकते हैं।
- अपनी जरूरत अनुसार सेटिंग करने के बाद, और किस विषय पर आपको पीपीटी बनाना है वह लिखने के बाद, Submit बटन पर क्लिक करें ।
- आपके सामने आपके पीपीटी में क्या लिखा होगा। उसका टाइटल और डिस्क्रिप्शन आपको दिखाई देगा, आप उसमें अपने आवश्यकता अनुसार कुछ भी बदलाव कर सकते हैं।
- उसके नीचे Branding Option दिखाई देगा । जहां से आप अपने प्रेजेंटेशन की थीम को चेंज, और ब्रांडिंग कर सकते हैं।
- सारे बदलाव करने के बाद Create Presentation पर क्लिक करना है ।
- आप चाहे तो कभी भी अपने AI से बने PPT में अपने मन चाहे बदलाव कर सकते हैं और उसे अपनी कंप्यूटर या फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
नीचे दिया गया पीपीटी Presentation AI की मदद से बनाया गया है। इसको बनने में 10 सेकंड से भी काम का समय लगा है।
Presentation AI se PPT Kaise Banaye – Download
Canva AI se PPT Presentation Kaise Banaye Free me
Canva का इस्तेमाल मैं तकरीबन पिछले 3 साल से करते आ रहा हूं। मैं इसका इस्तेमाल खास तौर पर इमेज क्रिएट और इमेज एडिट करने के लिए करता हूं। इसका इस्तेमाल मैंने कई बार ऑनलाइन कोर्स के प्रेजेंटेशन बनाने में भी किया है। तो चलिए लिए जानते हैं कि आप कैसे इस AI TOOL का इस्तेमाल करके PPT बना सकते हैं ।
Canva को आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं इसका खुद का अपना मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसका 100% फायदा उठाना चाहते हैं तो आप इसको अपने कंप्यूटर से इसके वेबसाइट वर्जन को इस्तेमाल करें।
Canva से आप PPT कैसे बना सकते हैं आइये हम इस स्टेप बाय स्टेप जानते हैं –
- सबसे पहले आप अपने किसी भी ब्राउज़र में Google पर जाए। और Canva लिखकर सर्च करें ।
- फिर कैनवा की वेबसाइट पर जाएं और अपने गूगल अकाउंट से Sign UP करे ।
- Canva में अकाउंट बन जाने के बाद , आप Canva के Dashboard में होंगे। जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
- Presentation ऑप्शन का चुनाव करें ।
- उसके बाद Design पर क्लिक करने के बाद , आप अपने पीपीटी के लिए Template, Style और Layout चुन सकते हैं ।
- हजारों के टेंपलेट में से अपने काम के टेंप्लेट का चुनाव करके उसे पर काम कर सकते हैं ।
- Elements के ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी प्रकार के ग्राफिक्स और इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आप अपनी खुद की इमेज को भी अपलोड करके अपने पीपीटी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Add Page (+) पर क्लिक करके जितने चाहे उतने पेज यानी स्लाइड को जोड़ सकते हैं।
- AI से Text लिखवाने के लिए आप Canva के Magic Write Tool का इस्तेमाल कर सकते है ।
- PPT तैयार होने के बाद आप उसे किसी भी File Type में डाउनलोड कर सकते हैं ।
Canva में आपको थोड़ा मैन्युअल काम करना होगा । लेकिन आप यहां से बहुत ही शानदार और प्रोफेशनल PPT फ्री में बना सकते हैं । इसका आप जितनी बार चाहे उतनी बार फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
AI के अन्य उपयोग
- पढ़ाई छेत्र में सहायता के लिए ( Chat GPT )
- ईबुक लिखने के लिए
- आर्टिकल राइटिंग करने के लिए
- Digital Marketing में भी AI का इस्तेमाल कर सकते है।
- Coding और Graphics Designing की सहायता के लिए
- किसी प्रकार की मोबाइल apps और वेबसाइट बनाने के लिए
- Image Generation, Video Generation के लिए
- Audio व Video editing करने में
- अपने Online Business को ग्रो करने में
FAQ – अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या एआई पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन बना सकता है?
जी हा, बिल्कुल AI आपके लिए पूरा presentation तैयार कर सकता है। पसंद ना आने पर आप उसमे मन चाहे बदलाव कर सकते है।
प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर उपयोगी है?
शानदार और प्रोफेशनल PPT Presentation बनाने के लिए आप Canva सॉफ्टवेर का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
क्या मैं मोबाइल में पीपीटी बना सकता हूं?
जी हा, मोबाइल में भी PPT बनाना मुमकिन है, इसके लिए Canva ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल से ही पीपीटी बना सकते है।
आख़िरी शब्द
मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने AI se PPT kaise banaye (Free और Paid) दोनों ही तरह के तरीकों के बारे में सीखा। हमने इस ब्लॉग में कुल 3 AI के बारे में बात किया और स्टेप बाय स्टेप सीखा की कैसे आप इन AI TOOL का इस्तेमाल करके आप शानदार और प्रोफेशनल PPT बना सकते है।
आपको यह ब्लॉग पढ़कर कैसा लगा अपना फीड बैक अवश्य दे।