AI हमारे Productivity को कई गुना तेज तो करते है पर इनकी Plan की क़ीमत महंगी होने के कारण सभी लोगो के लिए AI का इस्तेमाल कर पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ कुछ AI ऐसे भी हैं जो FREE TRIAL.के रूप में एक महीना या फिर एक साल का सबस्क्रिप्शन देते हैं। जैसे - Perplexity AI और Gemini AI.
Perplexity AI का PRO Subscription कैसे ले? दोस्तों अगर आप भी अन लोगों में से हैं जो AI का इस्तेमाल तो करना चाहते है पर AI के महँगे Plan की वजह से उसका Subscription नहीं ले पाते। तो इस ब्लॉग को पूरा ज़रूर पढ़े। आज मैं आपको Perplexity AI का Pro सब्सक्रिप्शन Free में कैसे लेते है यह बताऊंगा। आप हमारे बताए तरीके का इस्तेमाल से पूरे 1 साल तक इस AI का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Perplexity AI क्या है?
Perplexity एक AI Model Language है। जो काफ़ी Advanced AI है आप इसकी मदद से QnA, Deep Research, Coding, AI Search, Data Analysis, AI से Live बात आदि कर सकते है इसके साथ ही इस AI में कई सारे Latest Popular AI Models जैसे – Chat GPT , Deepseek, Gemini, Grok, Claude आदि का support भी है। जो इस AI को और भी बेहतर बनाते है।
Perplexity AI की स्थापना अगस्त 2022 में चार सह‑संस्थापकों ने की — Aravind Srinivas, Denis Yarats, Johnny Ho, और Andy Konwinski ।
Perplexity AI को आप अपने फ़ोन में ऐप के माध्यम से या कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते है।
Perplexity AI के PRO Plan की क़ीमत 17000 रुपये के लगभग है लेकिन आप इस AI का इस्तेमाल बिल्कुल FREE में भी कर सकते है। तो आइए जानते है Perplexity AI ka FREE Subscription Kaise le?
Perplexity AI का Free Subscription के लिए Eligibility
- चालू Airtel का Sim ( केवल भारतीय Users के लिए Free )
Perplexity AI और उसके फायदे
आइये हम Perplexity AI के फायदों के बारे में जानते है –
- आप इससे सवाल जवाब कर सकते है।
- यह Trends और News की जानकारी दे सकता है।
- Perplexity AI, Deep Research करने में मदद करता है।
- Live बाते कर सकते है।
- इसमें Chat GPT 5, Grok 3, Gemini 2.5 pro , Claude आदि का सपोर्ट भी मिलता है।
- किसी भी Topic, File का Analysis या लंबे Context को समझकर आसान भाषा में समझा सकता है।
इसे भी पढ़े - Gemini Pro AI फ्री Subscription (12 महीने के लिए)
Perplexity AI का Free Subscription कैसे ले?
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Airtel Thanks App इनस्टॉल करे।
- उसके बाद अपने Mobile Number से Login करे।
- 3 line वाला Menu icon पर क्लिक करके Airtel Menu खोले।
- और Menu में आपको Rewards and OTT का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे। उसके बाद Claim OTT and More पर चले जाना है।
- यहाँ अगर आपको Perplexity Pro AI का ऑप्शन दिखता है तो उसके नीचे Claim Now का ऑप्शन भी दिखेगा। आपको Claim Now पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है।
- आप एक नए पेज पर चले जाएँगे जहाँ लिखा होगा – You are using a free 1 year subscription to Perplexity Pro Thanks to Airtel. और नीचे Box में Promo Code होगा। आपको केवल Continue पर Click करना है। आपका Promo Code Apply हो जाएगा।
- उसके बाद Perplexity AI में Login करना है। आप जिस भी Account का इस्तेमाल करके login करेंगे। उसी Account में Perplexity Pro AI का Subscription, Activate हो जाएगा।
- उसके बाद आप जहाँ चाहे वहाँ पर Perplexity Pro का इस्तेमाल कर पाएंगे। Same Account का इस्तेमाल करके।
आख़िरी शब्द – Conclusion
मेरे प्यारे दोस्तों, AI का इस्तेमाल हर Field में कर सकते है पढ़ाई में, Coding में, Graphics Design में, कोई नई भाषा सीखने में, फोटो व वीडियो बनाने में आदि। मैंने इस ब्लॉग में आपको Perplexity Pro का Subscription फ्री में कैसे ले इसके बारे में बताया। इसके साथ ही आप Gemini Pro का Subscription भी Free में पूरे एक साल के लिए ले सकते है।
इसे भी पढ़े - Gemini Pro AI फ्री Subscription (12 महीने के लिए)
आख़िर में, इस ब्लॉग को अपना Feedback जरूर दीजिएगा, साथ में Perplexity AI का Subscription लेने में कहीं भी समस्या आए तो कमेंट का संपर्क करियेगा, धन्यवाद।
FAQ – अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
Que: Perplexity AI का Pro सब्सक्रिप्शन Free में 1 साल के लिए कैसे लिया जाता है?
Airtel की मदद से लिया जा सकता है।
Que: क्या इस Perplexity के Airtel द्वारा दिए गए Pro प्लान में सभी फीचर्स मिल जाते है।
जी हा, इस Plan में Perplexity Pro के सारे फीचर्स मिलते है। जो एक Paid Plan में मिलते है।
Que: Perplexity AI का Offer कितने समय के लिए वैध है।
यह offer – 17 January 2026 तक वैध है लेकिन एक बार claim करने पर पूरे 12 महीने तक इस्तेमाल करने को मिलता है।
Que: क्या सभी Airtel यूजर्स Perplexity AI का इस्तेमाल कर सकते है।
जी हा, अगर आप Airtel सिम के Active यूजर्स है और आप भारतीय है।
Que: अगर मैंने पहले से Perplexity AI का Subscription लिया है तो क्या मुझे कोई अन्य लाभ मिलेगा।
नहीं को अन्य लाभ नहीं, परंतु आप मौजूदा Subscription Plan के समाप्त होने के बाद Perplexity और Airtel के इस Offer का ज़रूर फ़ायदा उठा सकते है Free में।